कोरोना संकट में भारतीयों को सोने पर कितना भरोसा?

वैसे तो भारतीय हमेशा से सोने के दीवाने रहे हैं, लेकिन कोरोना संकट के समय सोने पर उनको कितना भरोसा है, ये जानना भी दिलचस्प होगा। सोने पर भारतीयों को कितना भरोसा है, उसको लेकर एक सर्वे किया गया है। इसमें 2000 से ज्यादा रिटेल इन्वेस्टर्स यानी खुदरा निवेशकों ने भाग लिया है। सर्वे वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने किया है। इन 2000 से ज्यादा निवेशकों में 1,005 ग्रामीण और 1,280 शहरी निवेशक शामिल हैं। शहरी निवेशकों से ऑनलाइन सर्वे किया गया जबकि ग्रामीणों से उनके पास जाकर सर्वे किया गया। 

> सर्वे की खास बातें:

-सर्वे में भाग लेने वाले 29% ने पहले कभी सोना नहीं खरीदा लेकिन भविष्य में सोना खरीदना चाहते हैं, इसलिए आने वाले दिनों में सोने की मांग बढ़ सकती है
-सर्वे में शामिल 61% ने पहले कभी सोना नहीं खरीदा, क्योंकि प्रोडक्ट या इंडस्ट्री पर उनका भरोसा नहीं है, अगर भरोसा कायम करने के लिए कुछ कदम उठाया जाता है तो वो भविष्य में सोना खरीदने पर विचार कर सकते हैं 
-सर्वे में शामिल 65% का कहना है कि वो सोना खरीदना चाहते हैं लेकिन जानकारी की कमी के कारण नहीं खरीद पाते हैं, जानकारी में शामिल है जैसे- सोने की कीमत कैसे प्रभावित होती है, उन्हें नहीं पता होता है। उनका कहना है सोने के संबंध में जानकारी होने पर वो सोना खरीदना चाहेंगे 


इस सर्वे को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'



Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं