प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) वित्त वर्ष 2019-20 में 6.8% बढ़ेगी-सरकार

इकोनॉमी में सुस्ती की खबरों के बीच प्रति व्यक्ति आय के मोर्चे से थोड़ी राहत की खबर है। ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20 में देश की प्रति व्यक्ति आय में वित्त वर्ष 2018-19 के मुकाबले 6.8 प्रतिशत इजाफा होने वाली है। प्रति व्यक्ति आय एक तरह से देश की समृद्धि का संकेत देती है। 

Ministry of Statistics and Programme Implementation (MoSPI) ने प्रति व्यक्ति आय के संबंध में 2019-20 के लिए एडवांस अनुमान जारी किया है। इसके अुनसार, वित्त वर्ष 2018-19 में प्रति व्यक्ति आय 10,534 रुपए प्रति महीना थी जो कि वित्त वर्ष 2019-20 में 11,254 रुपए रहने वाली है। MoSPI ने कहा है कि वित्त वर्ष 2019-20 में per-capita net national income 1,35,050 रुपए रहेगी जो कि पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 6.8 प्रतिशत अधिक है। वहीं वित्त वर्ष 2018-19 में  per-capita net national income  1,26,406 रुपए थी जो कि उसके पीछले वित्त वर्ष के मुकाबले  10.0 प्रतिशत अधिक थी। 


शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें



Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं