अमेरिकी शयेर बाजारों में रिकॉर्ड ऊंचाई जारी, डाओ जोंस 100 अंक उछला

अमेरिकी शेयर बाजारों ने सोमवार को लगातार चौथे दिन तेजी दर्ज की। जानकारों के मुताबिक, निवेशकों ने  अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण की व्यापारिक डील और चीन के उम्मीद से बेहतर आर्थिक आंकड़ों की वजह से जमकर खरीदारी की। 

यूरोपीय शेयर बाजारों ने भी उछाल दर्ज किया। 

अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण की व्यापारिक डील के तहत अमेरिका चीन पर लगाये आयात शुल्क में नरमी देगा, वहीं चीन अमेरिका का कृषि उत्पाद खरीदेगा। दोनों देशों ने शुक्रवार को इस डील की आधिकारिक घोषणा की थी और जनवरी में इस डील पर समझौते होंगे। 

उधर, चीन के नवंबर के आईआईपी और रिटले सेल्स के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे। चीन का आईआईपी नवंबर में सालाना आधार पर 6.2 प्रतिशत रहा, जबकि रिटेल सेल्स ने 8 प्रतिशत की तेजी दर्ज की। 

> अमेरिकी यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल:

शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें


Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं