इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने IPO के लिए सेबी को अर्जी दी

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESFB: Equitas Small Finance Bank) ने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी को अर्जी दी है। इसके जरिये बैंक 1000 करोड़ रुपए जुटाएगा। 

आईपीओ के तहत 550 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा इक्विटास होल्डिंग्स लि. (ईएचएल) आठ करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाएगी। आईपीओ के तहत 100 करोड़ रुपये के शेयर ईएचएल के पात्र शेयरधारकों के लिए रखे जाएंगे और कंपनी के पात्र कर्मचारियों के लिए पांच करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित रहेंगे। 

कंपनी के इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध कराया जाएगा। निवेश बैंकर्स जे एम फाइनेंशियल, एडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेस और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इस शेयर बिक्री के संबंध में बैंक को सलाह दे रहे हैं। 

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2007 में एनबीएफसी यानी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के तौर पर अपना कामकाज शुरू किया था। 30 जून 2016 को आरबीआई से स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस मिला था जबकि 5 सितंबर 2016 को उसने स्मॉल फाइनेंस बैंक के तौर पर काम करना शुरू किया। 




Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं