पिछली दिवाली से इस दिवाली तक कौन ज्यादा चमका-सोना, चांदी या शेयर बाजार

27 अक्टूबर यानी रविवार को दिवाली है और दिवाली के दिन से नया साल संवत 2076 शुरू हो जाएगा। अगर आप संवत 2076 में सोने, चांदी या शेयर बाजार में पैसे लगाने जा रहे हैं, तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि संवत 2075 यानी 2018 की दिवाली से लेकर 2019 तक की दिवाली के दौरान सबसे ज्यादा रिटर्न कहां मिला-सोना, चांदी या फिर शेयर बाजार में।

अगर पिछली दिवाली से इस दिवाली तक रिटर्न की बात करें तो सोने और चांदी ने शेयर बाजार को पीछे छोड़ दिया। शेयर बाजार इस दौरान काफी उठा-पटक का शिकार हुआ।

तीन साल के बाद सोना और चादी पहली बार शेयर बाजार से ज्यादा रिटर्न देने में कामयाब रहे। सोना और चांदी ने निवेशकों को संवत 2075 में 21 प्रतिशत मालामल किया, वहीं एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 इस दौरान 10 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि, मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में इस दौरान क्रमश: 6.4%और 9.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की।

संवत 2075 के दौरान नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की वजह से बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाईम हाई का स्तर छुते हुए 16 प्रतिशत तक मजबूत हुए। हालांकि, इकोनॉमी में सुस्ती, निराशाजनक कॉर्पोरेट अर्निंग्स ग्रोथ, कॉर्पोरेट डिफॉल्ट की बढ़ती घटनाएं, फाइनेंशियल और ऑटो सेक्टर में संकट की वजह से जून- सितंबर के दौरान शेयर बाजार अपने सबसे उच्चतर स्तर से करीब 10 प्रतिशत की गिरावट भी दर्ज की।

> पिछली दिवाली में अगर एक लाख रुपए निवेश किए होते, तो इस दिवाली में कितना बन जाता:

- चादी-1,21,478
-सोना-1,21,442
-बैंकिंग इंडेक्स-1,14,238
-निफ्टी इंडेक्स-1,10, 071
-10 साल का जी-सेक (सरकारी प्रतिभूति)-1,07,800
-बैंक एफडी-1,06,650
-डॉलर-96,990
-मिड कैप इंडेक्स-93109
-स्मॉल कैप इंडेक्स-90,036
-कच्चा तेल-84605

कैसा रहेगा संवत 2076-
जानकारों का कहना है कि शेयर बाजार के लिए संवत 2076 अच्छा रहने की उम्मीद है। इकोनॉमी में सुधार की उम्मीद से शेयर बाजार को फायदा पहुंचेगा। जानकारों को भी इस दौरान सोने में चमक जारी रहने का भरोसा है। इक्विटी बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना से सोने को फायदा पहुंचेगा।

((शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें


Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं