निर्यातकों के लिए गोल्ड कार्ड योजना के संबंध में बैंकों को निर्देश

देश के केंद्रीय बैंक RBI ने सभी वाणिज्यिक बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, लोकल एरिया बैंक को गोल्ड कार्ड योजना का लाभ देने का निर्देश दिए हैं। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि हमें निर्यातकों और उनके संगठनों से अभ्यावेदन मिल रहे हैं कि बैंक गोल्ड कार्ड योजना के तहत मौजूदा अनुदेशों के लाभ उन्हें नहीं दे रहे हैं। अतः, यह दोहराया जाता है कि निर्यातकों के लिए गोल्ड कार्ड योजना से संबंधित अनुदेशों को पूर्णतः कार्यान्वित किया जाए और शाखा स्तर के अधिकारियों को इस संबंध में उपयुक्त रूप से संवेदी बनाया जाए। आरबीआई ने साथ ही बैंकों से निर्यातकों के लाभ के लिए योजना का पर्याप्त प्रचार करने को भी कहा है। 




कोई टिप्पणी नहीं