अडाणी सेज का मुनाफा मार्च तिमाही में 41 प्रतिशत बढ़कर 1,314 करोड़ रुपये हुआ


अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (अडाणी सेज) का एकीकृत शुद्ध मुनाफा मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में 41.45 प्रतिशत बढ़कर 1,314.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 2017-18 की मार्च तिमाही में उसे 929.06 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

कंपनी की कुल आय इस दौरान मामूली बढ़कर 3,492.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का एकीकृत खर्च 2,162.10 करोड़ रुपये से कम होकर 1,840.35 करोड़ रुपये रह गया।

अडाणी सेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक करण अडाणी ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2018-19 अडाणी सेज के इतिहास में शानदार साल रहा है। हमने न केवल 200 मीट्रिक टन माल की ढुलाई का स्तर पार किया बल्कि हमने सभी श्रेणियों और बंदरगाहों पर वृद्धि के साथ बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता भी दिखायी।’’ 

उन्होंने कहा कि कंपनी ने यांगून में एक कंटेनर टर्मिनल के परिचालन के लिये 50 साल का करार भी किया।

(साभार: पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

सामान खरीदने से पहले कीमत देखते हैं, फिर शेयर खरीदने से पहले भी कुछ देखिये

कोई टिप्पणी नहीं