नाटको फार्मा का एकीकृत शुद्ध लाभ (कर बाद लाभ) 31 मार्च 2019 को समाप्त चौथी तिमाही में गिरकर 120.4 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की जनवरी - मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 299.7 करोड़ रुपये था।
नाटको फार्मा ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 486.7 करोड़ रुपये रही। वहीं 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 787.9 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 2018-19 के लिए कंपनी का कर भुगतान बाद लाभ 642.4 करोड़ रुपये रहा जबकि 2017-18 में यह 695.2 करोड़ रुपये रहा था।
इसी प्रकार , उसकी कुल आय 2017-18 में 2,242.4 करोड़ रुपये से मामूली घटकर 2018-19 में 2,224.7 करोड़ रुपये रही।
नाटको फार्मा ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने दो रुपये मूल्य के शेयर पर 1.25 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से तीसरे अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। इस प्रकार 2018-19 के लिए 6.25 रुपये प्रति शेयर का कुल लाभांश भुगतान किया गया।
(साभार: पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं