मदरसन सूमी का चौथी तिमाही का मुनाफा 43 प्रतिशत घटकर 429 करोड़ रुपये


वाहन कलपुर्जा कंपनी मदरसन सूमी सिस्टम्स (एमएसएसएल) का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 43.32 प्रतिशत घटकर 429.31 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 757.50 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 17,169.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 15,407.83 करोड़ रुपये थी। 

बीते वित्त 2018-19 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 7.15 प्रतिशत घटकर 2,098.17 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में 2,259.93 करोड़ रुपये रहा था। 

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 63,522.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 56,521.30 करोड़ रुपये थी। 

एमएसएसएल के चेयरमैन विवेक चंद सहगल ने कहा, ‘‘यह खुशी की बात है कि अनिश्चित बाजार परिस्थितियों में भी हम अच्छा लाभ अर्जित करने में कामयाब रहे जबकि इस दौरान हमने अमेरिका और हंगरी के अपने नए बड़े संयंत्रों का विस्तार भी किया।’’ 

(साभार: पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

सामान खरीदने से पहले कीमत देखते हैं, फिर शेयर खरीदने से पहले भी कुछ देखिये

कोई टिप्पणी नहीं