RBI:मौद्रिक पॉलिसी की घोषणा 8 फर. को, ब्याज दर घटने की संभावना नहीं, 7 फर. से मौद्रिक पॉलिसी समिति की बैठक

रिजर्व बैंक 2016-17 के छठा द्विमासिक वक्तव्य 8 फरवरी को ढ़ाई बजे जारी करेगा। इससे पहले 7 फरवरी से मौद्रिक नीति समिति की ब्याज दर पर फैसला लेने के लिए बैठक शुरू होगी। कुछ जानकार इस बैठक में ब्याज दर में चौथाई परसेंट की कमी की उम्मीद जता रहे हैं लेकिन कटौती की उम्मीद नहीं है। 

महंगाई दर कम हुई है और आर्थिक विकास में आगे कमी की संभावना है जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि ब्याज दर में कमी की गुंजाइश है, लेकिन नोटबंदी की वजह से बैकिंग सिस्टम में नकदी की कोई कमी नहीं है। दूसरी तरफ अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 2017 में ब्याज दरों में तीन बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। हालांकि पिछले हफ्ते की बैठक में फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर 0.5-0.75%   स्थिर रखने का फैसला किया था। 

इससे पहले रिजर्व बैंक ने 6 और 7 दिसंबर, 2016 की बैठक के बाद रेपो रेट 6.25%, रिवर्स रेपो रेट 5.75%, MSF  6.75%  जबकि बैंक रेट  6.75% पर स्थिर रखा था।  

रिजर्व बैंक की प्रमुख दरें:
रेट                                           मौजूदा रेट ( %)        
>रेपो रेट:                                              6.25
----------------------------------------------------------
>रिवर्स रेपो रेट:                                      5.75
-----------------------------------------------------------
>मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट (MSF):  6.75
------------------------------------------------------------------            
>कैश रिजर्व रेश्यो (CRR):                             4
----------------------------------------------------------------
>बैंक रेट:                                               6.75
-------------------------------------------------------------
>SLR:                                                20.50
-------------------------------------------------------------------
>बेस रेट        :                            9.25 - 9.65
-----------------------------------------------------------------
>MCLR (Overnight) :                  7.75 -8.20
-------------------------------------------------------------------
>Savings Deposit Rate  :                    4
----------------------------------------------------------------
>Term Deposit Rate > 1 Year : 6.50- 7.00
--------------------------------------------------------------------

((RBI ने 6.7 दिसंबर की बैठक में ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया 
((फाइनेंस का फंडा: भाग-21, RBI की क्या भूमिका है 

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((फाइनेंशियल फ्रीडम (आर्थिक आजादी)-कैसे हासिल करें; Economic or Financial Freedom-How to enjoy 

कोई टिप्पणी नहीं