TCS: Q2 का मुनाफा बढ़ा, डिविडेंड की घोषणा, 75 हजार को नौकरी देगी

देश की दिग्गज सॉफ्टवेयर सर्विसेस एक्सपोर्टर टीसीएस ने इस साल की सितंबर तिमाही में मुनाफा और रेवेन्यू बढ़ने की जानकारी दी है। कंपनी ने इस मौके पर डिविडेंड का भी एलान किया।

टीसीएस को इस साल सिंतबर तिमाही में 6055 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ जो कि इस साल की जून तिमाही के मुकाबले 6.1% अधिक है। इस साल जून तिमाही में कंपनी ने 5709 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (नेट प्रॉफिट) कमाया था। इस दौरान कंपनी की आमदनी  5.8% बढ़कर 25,668 करोड़ से 27,165 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने इस दौरान 4.9% की वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की जबकि इंफोसिस ने 3.7% की।

अमेरिकी डॉलर टर्म में कंपनी को $4,156 मिलियन की आमदनी हुई जो कि पिछली तिमाही के मुकाबले 3% है। बाजार को डॉलर आमदनी में 3.3-3.7% बढ़ोतरी की उम्मीद थी।

टीसीएस ने इस साल बहाली का लक्ष्य बढ़ाकर सबको चौंका दिया। कंपनी इस साल 75 हजार इंजीनियर की बहाली करेगी, जबकि पहले ये लक्ष्य 50 हजार बहाली का था। कंपनी ने 5.5 रुपए/शेयर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है।

((इंफोसिस: सितंबर तिमाही का मुनाफा बढ़ा, डिविडेंड की घोषणा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/10_12.html

((DCB:सितंबर तिमाही का मुनाफा घटा, एनपीए बढ़ा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/dcb.html

कोई टिप्पणी नहीं