DCB:सितंबर तिमाही का मुनाफा घटा, एनपीए बढ़ा

प्राइवेट बैंक DCB ने इस साल की सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 10% गिरावट की जानकारी दी है।

बैंक को इस साल सितंबर तिमाही में 36.93 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में ये आंकड़े 41.09 करोड़ रुपए का था। इस दौरान बैंक की आमदनी में हालांकि बढ़ोतरी हुई है।

बैंक को पिछले साल की सितंबर तिमाही में 371.83 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी जो कि इस साल सितंबर तिमाही में बढ़कर 464.87 करोड़ रुपए हो गई। इस दौरान खराब कर्ज और दूसरे आकस्मिकता (contingencies) के लिए बैंक के प्रोविजनिंग में बढ़ोतरी हुई है। इसके लिए प्रोविजनिंग पिछले साल की सितंबर तिमाही के 13.75 करोड़ रुपए से बढ़कर 21.67 करोड़ रुपए हो गई।

एनपीए के मोर्च पर बैंक के नतीजे ने निराश किया है। पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले इस साल की सितंबर तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए कुल कर्ज का 1.9% से बढ़कर 1.99%, जबकि नेट एनपीए 1.07% से 1.16% हो गया।

((इंडसइंड बैंक: सितंबर तिमाही में मुनाफा बढ़ा, NPA घटा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/npa.html

((TCS: Q2 का मुनाफा बढ़ा, डिविडेंड की घोषणा, 75 हजार को नौकरी देगी
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/tcs-q2-75.html

कोई टिप्पणी नहीं