डाओ जोंस में मंगलवार को 7 दिनों की तेजी पर ब्रेक

मंगलवार को रिजल्ट सीजन के बावजूद अमेरिकी और यूरोपीय बाजार कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट और चीन के खराब इंपोर्ट-एक्सपोर्ट डाटा की वजह से लाल निशान में बंद हुए। सितंबर में चीन का इंपोर्ट लगातार 11 वें महीने गिरा, जबकि इस दौरान एक्सपोर्ट में भी कमी आई है। इस डाटा से चीन में गहराते आर्थिक संकट के एक और संकेत मिले।

डाओ जोंस 50 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि S&P 500 और नैस्डेक ने करीब एक परसेंट तक की कमजोरी दर्ज की। वहीं, जर्मनी के डैक्स में 87 अंकों और ब्रिटेन के फुट्जी में 29 अंकों की गिरावट दिखी।

इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी ने कहा है कि 2016 में कच्चे तेल की वैश्विक मांग 2015 के 1.8 मिलियन बैरल प्रति दिन से घटकर 1.2 मिलियन प्रति दिन रह जाएगी।

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(मंगलवार)-



एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(मंगलवार)


((सोमवार को डाओ जोंस 47 अंक बढ़ा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/47_13.html

(HUL, नेटवर्क 18 के अलावा आज (14 अक्टूबर) को इन कंपनियों के नतीजे
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/hul-18-14.html

((अमेरिका ने ब्याज दर स्थिर क्यों रखा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/blog-post_18.html

((अगर अमेरिका में ब्याज बढ़ा तो भारत पर क्या होगा असर

http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/blog-post_9.html

कोई टिप्पणी नहीं