वित्त मंत्रालय की फाइनेंशियल मार्केट में सुधार पर कल से बैठक

मोदी सरकार देश में फाइनेंशियल मार्केट में कारोबार को आसान बनाने के लिए काफी सक्रिय है। कल से दिल्ली में वित्त मंत्रालय की इस मुद्दे पर FPIs यानी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के अलावा फाइनेंशियल मार्केट से जुड़ी संस्थाओं मसलन, रिजर्व बैंक, सेबी, सीबीडीटी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक शुरू हो रही है।

FPIs यानी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के साथ कल यानी मंगलवार को बैठक है जबकि बुधवार को रिजर्व बैंक, सेबी, सीबीडीटी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी।

FPIs के साथ बैठक के मुद्दे:
-FPIs के रजिस्ट्रेशन के दस्तावेजीकरण और प्रक्रिया को सरल बनाना
-भारत में फंड मैनेजमेंट इंडस्ट्रीज का विकास करना
-कॉर्पोरेट बांड मार्केट में FPI निवेश

घरेलू प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के मद्दे: 
- बाजार के अलग-अलग सेगमेंट का एकीकरण
-बढ़ती रिटेल भागीदारी
-कॉर्पोरेट बांड मार्केट की मजबूती

दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और घरेलू प्रतिनिधियों द्वारा वित्त मंत्रालय के साथ कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं