HCL टेक: सितंबर तिमाही का मुनाफा गिरा, अंतरिम डिविडेंड की घोषणा

सॉफ्टवेयर सर्विस एक्सपोर्टर HCL टेक्नोलॉजी ने इस साल की सितंबर तिमाही के मुनाफे में तिमाही (Q-o-Q) और सालाना आधार (Y-o-Y) पर मुनाफे में कमी की जानकारी दी है। हालांकि कंपनी की रेवेन्यू में इस दौरान बढ़ोतरी हुई है।

HCL टेक.को इस साल की सितंबर तिमाही में 1,726 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है जो कि इस साल की जून तिमाही के मुकाबले 3.2% कम है। जून तिमाही में कंपनी ने 1,783 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले मुनाफे की अगर बात करें तो इसमें इस साल सितंबर तिमाही के मुनाफे में 7.9% की कमी है।

कंपनी की रुपए टर्म में रेवेन्यू में इस साल की सितंबर तिमाही में इस साल की जून तिमाही के मुकाबले 3.3% बढ़कर 10,097 करोड़ रुपए हो गई, जो कि पिछले साल की सितंबर तिमाही की रवेन्यू 8,735 करोड़ के मुकाबले 15.6%  अधिक रही। वहीं इस साल सितंबर में कंपनी की डॉलर रेवेन्यू तिमाही आधार पर 0.5% जबकि सालाना आधार पर 7.7% बढ़कर  $1,545 मिलियन पर पहुंच गई।

HCL टेक. ने 5 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की।

((यूनिकेम लैब.: स्टैंडअलोन मुनाफा 3.49% बढ़ा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/349.html

कोई टिप्पणी नहीं