अगस्त में सोने का इंपोर्ट बढ़ा

सोने का इंपोर्ट इस साल अगस्त में 120 टन से ज्यादा हुआ है, जो कि इस वित्त वर्ष में अब तक का सबसे ज्यादा इंपोर्ट है। जानकारों के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना के सस्ते होने और फेस्टिव मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद में इंपोर्ट में इजाफा हुआ है।

इस साल जुलाई में 89 टन का इंपोर्ट हुआ था जबकि पिछले साल अगस्त में ये आंकड़ा महज 50 टन का था।

जुलाई में सोना खपत करने वाले दुनिया के दो बड़े देशों में भारत और चीन में इसकी मांग में कमी की  वजह से इसकी कीमत में काफी गिरावट आई थी। भारत हर साल करीब एक हजार टन सोने का इंपोर्ट करता है। देश के इंपोर्ट बिल में कच्चे तेल के बाद सोने की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है।

((जून तिमाही में कम हुआ इंपोर्ट... 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/blog-post_56.html

((गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम्स की खास बातें
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/blog-post_10.html

कोई टिप्पणी नहीं