FPI की भारतीय बाजार में बिकवाली जारी

पिछले महीने के बाद इस महीने में भी विदेशी संस्थागत निवेशकों का भारतीय इक्विटी बाजार में बिकवाली जारी है। इस महीने अब तक इन निवेशकों ने करीब 7 हजार करोड़ रुपए की बिकवाली की है। पिछले महीने विदेशी संस्थागत निवेशकों ने रिकॉर्ड 17,428 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी।

डिपॉजिटरी के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, एक से 11 सितंबर तक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इक्विटी बाजार में 6109 करोड़ रुपए जबकि डेट बाजार में 773 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।

ज्यादातर जानकारों का मानना है कि चीन में स्थानीय करंसी युआन के अवमूल्यन के साथ वहां इकोनॉमिक स्लोडाउन की संभावना के अलावा भारत की ग्रोथ में कमी और अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद में विदेशी संस्थागत निवेशक बिकवाली कर रहे हैं। लेकिन, उनका ये भी कहना है कि ये बिकवाली लंबे समय तक नहीं चलेगी।

भारत ने इस साल की जून तिमाही में 7 परसेंट की दर से विकास किया, जबकि मार्च तिमाही में विकास दर 7.5% थी।

कोई टिप्पणी नहीं