हिन्दुजा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अशोक लेलैंड ने साल दर साल के आधार पर इस साल अगस्त की बिक्री में 39% बढ़ोतरी की जानकारी दी है। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 8,333 यूनिट्स गाड़ियां बेची थी जो कि इस साल बढ़कर 11,544 यूनिट्स हो गई। इल दौरान हल्की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 5.6% बढ़कर 2,641 यूनिट्स हो गई।
हैवी और मीडियम कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री पिछले साल अगस्त के मुकाबले इस साल अगस्त में 53% बढ़कर 5,832 यूनिट्स से 8,903 यूनिट्स हो गई।
हैवी और मीडियम कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री पिछले साल अगस्त के मुकाबले इस साल अगस्त में 53% बढ़कर 5,832 यूनिट्स से 8,903 यूनिट्स हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं