टीवीएस मोटर: अगस्त में दोपहिया वाहनों की बिक्री मामूली बढ़ी

घरेलू बाजार में टीवीएस मोटर की दोपहिया वाहनों की बिक्री पर लगातार दबाव देखा जा रहा है। कंपनी ने इस साल अगस्त में  216,781 यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जो कि पिछले साल के अगस्त में 215,244 यूनिट्स थी। इस दौरान दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री 2.37% गिरकर 188,129 यूनिट्स से 183,653 यूनिट्स हो गई।

इस दौरान एक्सपोर्ट समेत कंपनी की स्कूटर बिक्री11% बढ़कर 65,544 यूनिट्स से 72,865 यूनिट्स हो गई। वहीं एक्सपोर्ट समेत मोटरसाइकिल की बिक्री 6% बढ़कर 82,320 यूनिट्स से 87,044 यूनिट्स हो गई।

इस दौरान कंपनी का एक्सपोर्ट 21% बढ़कर 35,074  यूनिट्स से 42,570 यूनिट्स रहा। अगर टूव्हीलर वाहनों के एक्सपोर्ट की बात करें पिछले साल अगस्त के मुकाबले इस साल अगस्त में 22% बढ़कर 27,115 यूनिट्स से  33,128 यूनिट्स पर पहुंच गई।

अगर सालाना आधार पर इस साल अगस्त में कंपनी की कुल बिक्री की बात करें तो ये महज 1% बढ़कर 2,25,064 यूनिट्स से 2,27,653 यूनिट्स हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं