महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस साल अगस्त में 35,634 गाड़ियां बेची, जो कि पिछले साल अगस्त के मुकाबले 1.29% ज्यादा है। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 35,180 गाड़ियां बेची थी।
इस दौरान कंपनी का एक्सपोर्ट 73% बढ़कर 2,030 गाड़ियां से 3,512 गाड़ियां रही। हालांकि कंपनी की घरेलू बिक्री कम हुई है। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने घरेलू बाजार में 33,150 यूनिट्स बेची, जो कि इस साल अगस्त में 3.10% कम होकर 32,122 यूनिट्स हो गई।
पिछले साल अगस्त के मुकाबले इस साल अगस्त में पैसेंजर गाड़ियों मसलन, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी 500, जाइलो, बोलेरो और वेरिटो की मांग 4.34% कम होकर 13,911 यूनिट्स से 13,307 हो गई। हालांकि इस दौरान कमर्शियल वाहनों की बिक्री 5.05% बढ़कर 12,396 यूनिट्स से 13,023 यूनिट्स हो गई। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दी।
इस दौरान कंपनी का एक्सपोर्ट 73% बढ़कर 2,030 गाड़ियां से 3,512 गाड़ियां रही। हालांकि कंपनी की घरेलू बिक्री कम हुई है। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने घरेलू बाजार में 33,150 यूनिट्स बेची, जो कि इस साल अगस्त में 3.10% कम होकर 32,122 यूनिट्स हो गई।
पिछले साल अगस्त के मुकाबले इस साल अगस्त में पैसेंजर गाड़ियों मसलन, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी 500, जाइलो, बोलेरो और वेरिटो की मांग 4.34% कम होकर 13,911 यूनिट्स से 13,307 हो गई। हालांकि इस दौरान कमर्शियल वाहनों की बिक्री 5.05% बढ़कर 12,396 यूनिट्स से 13,023 यूनिट्स हो गई। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं