RBI: पेमेंट बैंक लाइसेंस की सैद्धांतिक मंजूरी किस-किस को मिली

RBI यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दो व्यक्तियों समेत 11 आवेदकों को 18 महीने के लिए पेमेंट बैंक लाइसेंस की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। अगर इस दौरान वो रिजर्व बैंक द्वारा तय सभी शर्तों का पालन करते हैं तो फिर उनको पेमेंट बैंक का लाइसेंस दिया जाएगा।

पेमेंट बैंक के लाइसेंस के लिए जिनको सैद्धांतिक मंजूरी मिली है, उसमें देश की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेलीकॉम दिग्गज वोडाफोन, एयरटेल, सन फार्मा के दिलीप सांघवी के नाम भी शामिल हैं। इसके लिए रिजर्व बैंक को 41 अर्जियां मिली थीं।

पेमेंट बैंक लाइसेंस के लिए जिनको सैद्धांतिक मंजूरी मिली-
-आदित्य बिड़ला नुवो
-एयरटेल एम कॉमर्स
-चोलामंडलम डिस्ट्रिब्यूशन
-डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट
-फिनो पे टेक
-नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल)
-रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल)
-टेक महिंद्रा लिमिटेड
-वोडाफोन एम पैसा
-सन फार्मा के दिलीप शांतिलाल सांघवी और विजय शेखर शर्मा
-पे टीएम (Paytm)



क्या है पेमेंट बैंक-
-'पेमेंट बैंक' शब्द इस्तेमाल करने पड़ेगा
-पेमेंट बैंक 1 लाख रुपए तक जमा ले सकते हैं
-करेंट और सेविंग्स अकाउंट सर्विस की पेशकश कर सकते हैं
-डेबिट कार्ड मुहैया करा सकते हैं
-इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा देने की अनुमति है
-क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर सकते हैं
-लोन नहीं देने की मंजूरी
-पेमेंट बैंक फाइनेंशियल इनक्लूजन मुहिम को आगे बढ़ाने का जरिया
-एटीएम, शाखाएं खोल सकते हैं
-म्युचुअल फंड्स, इंश्योरेंस, पेंशन फंड प्रोडक्ट बेच सकते हैं
-विदेशों से भेजे जाने वाले पैसा स्वीकार कर सकते हैं
-बिजली बिल बगैरह लेने की अनुमति
-NRI डिपॉजिट स्वीकार नहीं किया जाएगा
-नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेस देने के लिए
सब्सिडियरी बनाने की अनुमति नहीं

कोई टिप्पणी नहीं