स्टार्ट अप्स के लिए फंड जुटाने के सरकारी मौके बढ़े

देश में स्टार्ट अप्स निवेशकों से तो फंड जुटाने में कामयाब हो ही रहे हैं सरकारी स्तर पर भी उनकी फंडिंग की समस्या को खत्म करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।

एक तरफ मार्केट रेगुलेटर सेबी ने स्टार्ट अप्स के लिए पूंजी बाजार से आसान फंडिंग के लिए नए लिस्टिंग नियम को नोटिफाई कर दिया है वहीं दूसरी तरफ वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उनके लिए  2000 करोड़ रुपए का आईएएफ यानी India Aspiration Fund फंड लॉन्च किया है।

स्टार्टअप की लिस्टिंग के निय:
-स्टार्टअप कंपनियों की लिस्टिंग के लिए प्रमोटर के कॉनसेप्ट
को हटा दिया है।
-लॉक-इन के रूल्स आसान किए हैं और फंड के इस्तेमाल
को लेकर भी छूट दी है।
-स्टार्ट अप 1 जनवरी 2016 से बाजार से पूंजी जुटा सकेंगे।
- सेबी ने स्टार्टअप के लिए लॉक-इन पीरियड 3 साल से
घटाकर 6 महीने कर दिया है।
-स्टार्टअप के लिए न्यूनतम निवेश की सीमा
10 लाख रुपए होगी।
-स्टार्टअप की सुविधा के लिए सेबी ने कंपनी के
डिसक्लोजर नियमों में ढील दी है।
- टेक्नोलॉजी स्टार्टअप कंपनियों के प्री-इश्यू कैपिटल का
25 % हिस्सा इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर
के पास होना चाहिए, जबकि नॉन-टेक्नोलॉजी
कंपनी के लिए यह सीमा 50% है।
-स्टार्टअप के निवेशकों को उसमें से बाहर निकलने के नियम
आसान बनाए गए

सेबी चेयरमैन यू के सिन्हा के मुताबिक,  भारत में अभी 3,100 स्टार्टअप्स कंपनियां काम कर रही हैं। इस सेगमेंट में काफी मर्जर एंड एक्विजिशंस हो रहे हैं  और इनवेस्टर्स इनमें अरबों डॉलर लगा रहे हैं।

उधर, विदेशी ब्रोकरेज कंपनियों का कहना है कि अगले पांच साल में भारतीय ई-कॉमर्स मार्केट 100 अरब  डॉलर से ज्यादा का हो जाएगा। इन कंपनियों में अधिक पैसा न्यूयॉर्क बेस्ड  हेज फंड टाइगर ग्लोबल और जापान के सॉफ्टबैंक का लगा है।

 IAF यानी India Aspiration Fund लॉन्च: 

उधर, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश में आंत्रप्रन्योरशिप को बढ़ावा देने के इरादे से 2000 करोड़ रुपए का IAF यानी India Aspiration Fund लॉन्च किया है। ये फंड ऑफ फंड्स सिडबी यानी स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित किया जा जाएगा। दिग्गज इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी इसमें सह-निवेशक
की भूमिका निभाएगी।

जेटली ने स्माइल यानी सिडबी मेक इन इंडिया लोन फॉर स्मॉल एंटरप्राइजेज ( SMILE) नाम से स्कीम लॉन्च की है। इसके तहत 10 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।

Stand Up India! Start Up India!: प्रधानमंत्री 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/blog-post_90.html

कोई टिप्पणी नहीं