IT शेयरों पर म्युचुअल फंड का भरोसा बढ़ा

जुलाई में आईटी कंपनियों में म्युचुअल फंड का निवेश ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।  डॉलर के मुकाबले रुपए में आई गिरावट की वजह से जुलाई में म्युचुअल फंड ने आईटी शेयरों में 38 हजार करोड़ रुपए लगाए। पिछले साल जुलाई में इक्विटी फंड मैनेजर्स ने इन शेयरों में 27,596 करोड़ रुपए निवेश किया था।

जानकारों का मानना है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया के कमजोर होने की वजह से फंड मैनेजर आईटी शेयरों में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं।

बता दें कि एक्सपोर्टर की ही तरह आईटी कंपनियां भी ज्यादातर आय डॉलर में कमाती हैं। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया के कमजोर होने से इन कंपनियों की रुपए में प्रति डॉलर कमाई ज्यादा होती है।

जुलाई के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे कमजोर होकर 65.40 रुपया पर पहुंच गया था।

कोई टिप्पणी नहीं