MAT पर FPIs को राहत मुमकिन, जल्द आएगी सफाई

पिछली तारीख से FPI यानी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों से मैट यानी न्यूनतम वैकल्पिक टैक्स वसूलना है या नहीं, इस बारे में सरकार की तरफ से जल्द  सफाई आ सकती है।

दरअसल, मैट पर बनी एपी शाह कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है जिसमें 1 अप्रैल 2015 से पहले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक से मैट नहीं वसूलने की सिफारिश की गई है। यानी पिछली तारीख से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों से मैट नहीं लेने की मांग की गई है।

इस साल फरवरी में बजट पेश करते समय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक अप्रैल 2015 से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों से मैट नहीं वसूलने का प्रस्ताव किया था लेकिन इससे पिछली तारीख से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों से मैट वसूलने या ना वसूलने के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया था। इससे असमंजस की स्थिति थी।

वहीं दूसरी ओर पिछले साल के लिए 68 FIIs पर विदेशी संस्थागत निवेशकों से मैट के रूप में 603 करोड़ रुपए की मांग आयकर विभाग ने कर दी। इससे मैट को लेकर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक और उलझन में पड़ गए।

बाजार में भूचाल लाने वाले MAT की पूरी जानकारी
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/05/mat.html

कोई टिप्पणी नहीं