खरीफ फसलों की बुआई 1% बढ़ी,तिलहन का रकबा घटा

देशभर में 89% खरीफ फसलों की बुआई पूरी हो चुकी है। देशभर में 21 अगस्त तक 938.41 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई हो चुकी है जो कि पिछले साल के इस अवधि के मुकाबले एक परसेंट अधिक है।
हालांकि, बारिश औसत से 9% कम हुई है। पिछले साल की इसी अवधि तक 929.48 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी। इस दौरान धान, दलहन,मोटे अनाज की बुआई में बढ़ोतरी हुई है जबिक तिलहन और कपास का रकबा घटा है।

कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, धान की बुआई/रोपण 333.65 लाख हेक्‍टेयर में, दलहन की बुआई 101.96 लाख हेक्‍टेयर में,मोटे अनाजों की बुआई 167.69 लाख हेक्‍टेयर में, तिलहन की बुआई 168.25 लाख हेक्‍टेयर में और कपास की बुआई 110.23 लाख  हेक्‍टेयर में हुई है। तिलहन और कपास की बुआई में हालांकि पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले कमी आई है। पिछले साल की इसी अवधि तक तिलहन की बुआई 168.45 लाख हेक्टेयर में और कपास की बुआई 116.91 लाख हेक्टेयर में हुई थी।

अब तक हुई बुआई की डीटेल्स:


14 अगस्त तक खरीफ फसलों की बुआई की स्थिति : 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/blog-post_15.html

कोई टिप्पणी नहीं