डाओ जोंस मंगलवार को संभलकर लड़खड़ाया, यूरोप मजबूत बंद

सोमवार की भारी गिरावट को पीछे छोड़ते हुए डाओ जोंस समेत अमेरिकी शेयर बाजारों ने मंगलवार को हालांकि मजबूत शुरुआत की थी लेकिन कारोबार बंद होते-होते ये तेजी गायब हो गई और निवेशक बिकवाली करते देखे गए। डाओ जोंस 205 अंक फिसला। हालांकि यूरोपीय शेयर बाजार मंगलवार को अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए।

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(मंगलवार )-

-कारोबार के दौरान डाओ जोंस 256 अंक, S&P 500  28 अंक
और नैस्डेक 101 अंक मजबूत हुआ था।

-अमेरिका: गुरुवार (27 अगस्त) को अप्रैल-जून तिमाही का GDP नंबर
जारी होगा

एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(मंगलवार)


-चीन: केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) ने
एक साल के बेंचमार्क रेट को 0.25% घटाकर
4.6% किया,Reserve Requirements Rate (RRR) में
50 बेसिस प्वाइंट की कटौती

-जापान: जुलाई CPI महंगाई के आंकड़े 28 अगस्त (शुक्रवार) को

कोई टिप्पणी नहीं