दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी चीन अपनी ग्रोथ की रफ्तार बढ़ाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है। चीन ने इस साल की अप्रैल-जून तिमाही में अनुमान से बेहतर 7% की दर से विकास किया।
एक्सपोर्ट के मोर्चे पर निराशाजनक प्रदर्शन को सुधारने के लिए अभी हाल ही में उसने अपनी करंसी युआन का अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अवमूल्यन किया था तो अब इंडस्ट्री को सस्ती पूंजी देने के लिए ब्याज दरों में कटौती कर दी है। स्थानीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट ने भी चीन को चिंता में डाल दिया है। जानकार चीन में मंदी की आशंका जता रहे हैं।
((युआन के अवमूल्यन से दुनिया में खलबली, भारत के लिए इसके मायने
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/blog-post_98.html ))
चीन का केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) ने एक साल के बेंचमार्क बैंक लेंडिंग रेट को 0.25% घटाकर 4.6% कर दिया है। एक साल के बेंचमार्क डिपॉजिट रेट में 0.25% की कटौती की है।
साथ ही रिजर्व रिक्वायरमेंट रेट (RRR) में 0.5% की कमी करते हुए ज्यादातर बड़े बैंक के लिए इसे 18% कर दिया है। जानकारों के मुताबिक, RRR मे कमी से इकोनॉमी में करीब 101 अरब डॉलर (650 अरब युआन) आएगा।
एक्सपोर्ट के मोर्चे पर निराशाजनक प्रदर्शन को सुधारने के लिए अभी हाल ही में उसने अपनी करंसी युआन का अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अवमूल्यन किया था तो अब इंडस्ट्री को सस्ती पूंजी देने के लिए ब्याज दरों में कटौती कर दी है। स्थानीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट ने भी चीन को चिंता में डाल दिया है। जानकार चीन में मंदी की आशंका जता रहे हैं।
((युआन के अवमूल्यन से दुनिया में खलबली, भारत के लिए इसके मायने
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/blog-post_98.html ))
चीन का केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) ने एक साल के बेंचमार्क बैंक लेंडिंग रेट को 0.25% घटाकर 4.6% कर दिया है। एक साल के बेंचमार्क डिपॉजिट रेट में 0.25% की कटौती की है।
साथ ही रिजर्व रिक्वायरमेंट रेट (RRR) में 0.5% की कमी करते हुए ज्यादातर बड़े बैंक के लिए इसे 18% कर दिया है। जानकारों के मुताबिक, RRR मे कमी से इकोनॉमी में करीब 101 अरब डॉलर (650 अरब युआन) आएगा।
कोई टिप्पणी नहीं