अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को कमजोर बंद, 4 अगस्त को RBI की बैठक

जुलाई के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिका की जून तिमाही की उम्मीद से कम जीडीपी ग्रोथ ने बाजार को निराश कर दिया है। अमेरिका ने जून तिमाही में 2.3% की दर से विकास किया, जबकि जानकारों को इस दौरान जीडीपी ग्रोथ 2.5% रहने की उम्मीद थी।

हालांकि, यूरोपीय बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। उधर, सोमवार से ग्रीस शेयर मार्केट में पांच हफ्ते बंद रहने के बाद दोबारा कामकाज शुरू होगा।

जापान:  जून CPI (+0.1%)(YoY)
US: जून तिमाही GDP: +2.3% (YoY)

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(शुक्रवार)














एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(शुक्रवार)
4 अगस्त: भारतीय रिजर्व बैंक क्रेडिट पॉलिसी पर बैठक करेगा






कोई टिप्पणी नहीं