L&T:Q1 में 606 करोड़ रुपए का मुनाफा

दिग्गज इंफ्रास्ट्रक्चर और इंजीनियरिंग कंपनी एलएंडटी ने इस साल की पहली तिमाही में 606 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 37% कम है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 967 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

इस दौरान कंपनी की कंसोलिडेटेड ग्रॉस कमाई 7% बढ़कर 18,970 करोड़ रुपए से 20,460 करोड़ रुपए हो गई।

जहां तक इस दौरान कंपनी के कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक की बात है तो ये 26% बढ़कर  195,400 करोड़ रुपए के मुकाबले 238,973 करोड़ रुपए हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं