सन टेलीविजन नेटवर्क के मुनाफे में इस साल की पहली तिमाही में शानदार विज्ञापन कमाई के दम पर 19% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल जून तिमाही में कंपनी ने 165.64 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया
था जो कि इस साल इसी तिमाही में बढ़कर 197.28 करोड़ रुपए हो गया।
सालाना आधार पर इस साल की जून तिमाही में कंपनी ने सब्सिक्रिप्शन रेवेन्यू में करीब 10%, केबल टीवी रेवेन्यू में 13%, डीटीएच सब्सिक्रिप्शन में 9% और ग्लोबल रेवेन्यू में 12% की बढ़ोतरी दर्ज की।
इस दौरान कंपनी की कमाई 9% बढ़कर 633.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 691.09 करोड़ रुपए हो गई।
जहां तक इस दौरान विज्ञापन से कमाई की बात है, तो ये 16% बढ़कर 280.4 करोड़ रुपए से 323.89 करोड़ रुपए
हो गई।
कंपनी आगे मूवी ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए 450 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
था जो कि इस साल इसी तिमाही में बढ़कर 197.28 करोड़ रुपए हो गया।
सालाना आधार पर इस साल की जून तिमाही में कंपनी ने सब्सिक्रिप्शन रेवेन्यू में करीब 10%, केबल टीवी रेवेन्यू में 13%, डीटीएच सब्सिक्रिप्शन में 9% और ग्लोबल रेवेन्यू में 12% की बढ़ोतरी दर्ज की।
इस दौरान कंपनी की कमाई 9% बढ़कर 633.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 691.09 करोड़ रुपए हो गई।
जहां तक इस दौरान विज्ञापन से कमाई की बात है, तो ये 16% बढ़कर 280.4 करोड़ रुपए से 323.89 करोड़ रुपए
हो गई।
कंपनी आगे मूवी ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए 450 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं