करुर वैश्य बैंक ने इस साल की जून तिमाही में 134.58 करोड़ रुपए के मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 10.24% ज्यादा है। पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक ने 122.07 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। इस दौरान बैंक की कुल आमदनी 3.83% बढ़कर 1,462.44 करोड़ रुपए से 1,518.50 करोड़ रुपए हो गई।
बात अगर बैंक के ग्रॉस एनपीए की करें, तो सालाना आधार पर इस साल की जून तिमाही में ये 1.30% से 1.91% हो गया।
बात अगर बैंक के ग्रॉस एनपीए की करें, तो सालाना आधार पर इस साल की जून तिमाही में ये 1.30% से 1.91% हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं