जुलाई में कम बारिश से बेअसर खरीफ फसलों की बुआई , रकबा 9% बढ़ा

पिछले 10 साल में इस साल जुलाई महीने में सबसे कम बारिश हुई है लेकिन खरीफ फसलों की अब तक की बुआई की बात करें तो पिछले साल अब तक की बुआई के मुकाबले ज्यादा है। देशभर के कई इलाकों में हालांकि अच्छी बारिश हो रही है लेकिन कुल मिलाकर जुलाई औसत से 17% कम रही है। जून में औसत से 16% अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई थी।

देशभर में 31 जुलाई तक खरीफ फसलों की बुआई 764.28 लाख हेक्‍टेयर में हुई है जब‍कि पिछले साल इस समय तक कुल मिलाकर 703.43 लाख हेक्‍टेयर में ही बुआई हुई थी।

कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, धान की बुआई/रोपण 227.81 लाख हेक्‍टेयर में, दालों की बुआई 82.44 लाख हेक्‍टेयर में,मोटे अनाजों की बुआई 148.49 लाख हेक्‍टेयर में, तिलहन की बुआई 148.52 लाख हेक्‍टेयर में और कपास की बुआई 101.91 लाख  हेक्‍टेयर में हुई है।

अब तक हुई बुआई की डीटेल्स :


अब तक खरीफ फसलों की जोरदार बुआई, रकबा 26% बढ़ा

कोई टिप्पणी नहीं