US जून तिमाही GDP@(+2.3%), नैस्डेक बढ़कर बंद

गुरुवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुझान के साथ बंद हुए। US  जून तिमाही में GDP ग्रोथ बढ़ने की खबर से नैस्डेक 17 अंक बढ़कर बंद हुआ। अमेरिका ने जून तिमाही में 2.3% की दर से विकास किया, जबकि जानकारों को इस दौरान जीडीपी ग्रोथ 2.5% रहने की उम्मीद थी।

उधर, अच्छे नतीजों के दम पर यूरोपीय बाजार हरे निशान में बंद हुए।
जापान:  जून CPI (+0.1%)(YoY)
US: जून तिमाही GDP: +2.3% (YoY)

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(गुरुवार)


एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(गुरुवार )

कोई टिप्पणी नहीं