कोलगेट पॉमोलिव इंडिया ने इस साल की जून तिमाही के नतीजे की घोषणा कर दी है। कंपनी ने मुनाफे में गिरावट और बिक्री में बढ़ोतरी की जानकारी दी है। कंपनी ने निवेशकों को हरेक शेयर पर एक बोनस शेयर की भी सिफारिश की है।
कोलगेट पॉमोलिव ने इस साल की जून तिमाही में 114 करोड़ रुपए स्टैंडअलोन मुनाफा की जानकारी दी है जो कि पिछले साल के कंसोलिडेटेड मुनाफा 134.91 करोड़ से करीब 15% कम है। इस दौरान कंपनी की बिक्री 5.56% बढ़कर 956.9 करोड़ से 1,010.15 करोड़ रुपए हो गई।
कोलगेट पॉमोलिव ने इस साल की जून तिमाही में 114 करोड़ रुपए स्टैंडअलोन मुनाफा की जानकारी दी है जो कि पिछले साल के कंसोलिडेटेड मुनाफा 134.91 करोड़ से करीब 15% कम है। इस दौरान कंपनी की बिक्री 5.56% बढ़कर 956.9 करोड़ से 1,010.15 करोड़ रुपए हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं