डॉ रेड्डीज: जून तिमाही में करीब 626 करोड़ रु. का मुनाफा

दिग्गज फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज इस साल की जून तिमाही में 625.65 करोड़ रुपए के कंसोलिडेटेड मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 13.67% ज्यादा है। ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन में बढ़ोतरी से कंपनी को फायदा हुआ है।
इस दौरान सेल्स और सर्विसेस से कंपनी की कुल आमदनी 6.82% बढ़कर  3,517.54 करोड़ से 3,757.76 करोड़ रुपए हो गया।

नतीजे पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी को सह-चेयरमैन और CEO, जीवी प्रसाद ने कहा कि पहली तिमाही में सालाना आधार पर आमदनी में करीब 7% और मुनाफे में करीब 14% की बढ़ोतरी स्वस्थ प्रदर्शन  का संकेत है।

इस तिमाही में कंपनी का ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन61.1% रहा, जो कि पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 180 बेसिस प्वाइंट ज्यादा है।

कोई टिप्पणी नहीं