ITC: Q1 में मुनाफा बढ़ा, कमाई घटी

एफएमसीजी दिग्गज आईटीसी ने इस साल की जून तिमाही में 2,265.44 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 3.6% ज्यादा है। कंपनी ने पिछले साल जून तिमाही में 2,186.39 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

हालांकि, कंपनी ने इस दौरान आमदनी में कमी दर्ज की है। इस साल जून तिमाही में कंपनी की आमदनी पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 7.1% कम होकर 9,248.29 करोड़ रुपए से 8,587.70 करोड़ रुपए हो गई।

सिगरेट वॉल्यूम में गिरावट की वजह से कंपनी की सिगरेट से होने वाली कमाई इस दौरान 1.2% कम होकर 4,149.61 करोड़ रुपए हो गई।

इस दौरान कंपनी की पैकेज्ड फूड, अपेरेल, शिक्षा, पर्सनल केयर प्रोडक्ट से होने वाली कमाई 12.2% बढ़कर 2,171 करोड़ रु., होटल बिजनेस से होने वाली कमाई 15.7% बढ़कर 287.83 करोड़ रुपए जबकि एग्री सेगमेंट से होने वाली कमाई 29.5% घटकर  2,325.4 करोड़ रुपए हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं