अमेरिकी हेल्थ रेगुलेटर द्वारा इप्का लैब के तीन-तीन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज पर इंपोर्ट बैन से नुकसान उठाना पड़ा है। इसके कारण सालाना आधार पर जून तिमाही में कंपनी के मुनाफे और बिक्री में कमी दर्ज की गई है।
इप्का लैब ने इस साल जून तिमाही में 18.89 करोड़ रुपए के मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 86 % कम है। कंपनी ने पिछले साल की इसी तिमाही में 136.74 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।
इस दौरान कंपनी की नेट बिक्री 928.20 करोड़ रुपए से कम होकर 750.98 करोड़ रुपए हो गई।
इप्का लैब ने इस साल जून तिमाही में 18.89 करोड़ रुपए के मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 86 % कम है। कंपनी ने पिछले साल की इसी तिमाही में 136.74 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।
इस दौरान कंपनी की नेट बिक्री 928.20 करोड़ रुपए से कम होकर 750.98 करोड़ रुपए हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं