BoB: Q1 का मुनाफा 22.7% गिरा

सरकारी बैंकों के लिए एनपीए चुनौती बना हुआ है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने सालाना आधार पर इस साल की जून तिमाही के मुनाफे में 22.7% गिरावट की जानकारी दी है। बैंक ने इस साल की जून तिमाही में 1, 052 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में ये आंकड़ा 1,362 करोड़ रुपए था।

इस दौरान नेट इंटरेस्ट इनकम (इंटरेस्ट इनकम-इंटरेस्च खर्च) महज 4% की बढ़ोतरी के साथ 3, 328 करोड़ से 3, 459 करोड़ रुपए पर पहुंचा।

अगर इस दौरान बैंक के अन्य इनकम की बात करें तो ये  5.6% गिरकर  967 करोड़ रुपए हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं