स्ट्राइड्स आर्कोलैब:पहली तिमाही में मुनाफा दोगुना बढ़ा

फार्मा कंपनी स्ट्राइड्स आर्कोलैब को इस साल की जून तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले मुनाफा दोगुना से भी ज्यादा बढ़ा है जबकि इस दौरान कंपनी की ऑपरेशंस से कमाई 6.35% बढ़ी है।

कंपनी को इस साल जून तिमाही में 41.9 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में ये आंकड़ा 19 करोड़ रुपए था।

इस दौरान कंपनी की ऑपरेशंस से कुल आमदनी  6.35% बढ़कर 259.6 करोड़ से 276.1 करोड़ रुपए हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं