टेक महिन्द्रा: Q1 में मुनाफा 43% बढ़ा

आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने इस साल की अप्रैल-जून तिमाही में आय और मुनाफे में बढ़ोतरी की जानकारी दी है।

कंपनी को जून तिमाही में 676 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है जो कि पिछली तिमाही के मुकाबले 43 % जबकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 7% अधिक है। वहीं कंपनी की आय पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले इस साल जून तिमाही में 23% बढ़कर 6294 करोड़ रुपए हो गया।

Q1 नतीजे की खास बात (रु.में)
-आय: Rs 6294 Cr (+22.9%)(YoY)& (+2.9%)(QoQ)
-ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA):Rs 936Cr(+0.8%)(YoY)(QoQ)
-कंसोलिडेटेड मुनाफा: Rs 676Cr (+7.2%)(YoY)(+43.2%)(QoQ)
-अर्निंग प्रति शेयर: Rs 6.87

Q1 नतीजे की खास बात ($ में)
-आय: $ 989 मिलियन (+15.7%)(YoY)& (+0.5%)(QoQ)
-ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA):$ 147 मिलियन (-5%)(YoY)& (-1.4%)(QoQ)
-कंसोलिडेटेड मुनाफा: $ 106 मिलियन (+1.2%)(YoY)(+40.5%)(QoQ)

कंपनी के एक्जिक्यूटिव वाइस चेयरमैन विनीत नैयर ने नतीजे को उम्मीद के मुताबिक बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं