सोमवार को ग्लोबल शेयर मार्केट फेड की बैठक से पहले दहला

आज से अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की दो दिनों की बैठक शुरू हो रही है। बाजार की नजर फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर आने वाली टिप्पणी पर है। फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले सोमवार को दुनिया के बाजार में भारी गिरावट देखी गई।

चीन का शेयर बाजार शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 8.5% लुढ़का। चीन में धीमेपन से भी बाजार को चिंता है। साथ ही कच्चे तेल की कीमत भी गिर रही है।

 28-29 जुलाई: फेडरल रिजर्व की बैठक
30 जुलाई: अप्रैल-जून तिमाही के जीडीपी आंकड़े आएंगे

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(सोमवार)


एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(सोमवार)


27 जुलाई से शुरू हुए हफ्ते में बाजार पर असर डालने वाले:
-संसद की कार्यवाही पर नजर-GST समेत महत्वपूर्ण बिल पर आगे
होने वाले एक्शन पर बाजार की नजर रहेगी।
-जुलाई F&O की एक्सपायरी
-इस हफ्ते महत्वपूर्ण नतीजे- मारुति, ICICI बैंक, HDFC,
टेक महिंद्रा, पंजाब नेशनल बैंक,NTPC, L&T, ITC

कोई टिप्पणी नहीं