नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी श्रीराम सिटी यूनियन ने इस साल जून तिमाही के नतीजे की घोषणा कर दी है।
कंपनी ने बेहतर नेट इंटरेस्ट इनकम (इंटरेस्ट इनकम-इंटरेस्ट खर्च) और लागत में कमी के दम पर 148 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया जो कि पिछले साल की समान तिमाही के मुनाफे 128 करोड़ के मुकाबले 15.6% ज्यादा है। इस दौरान कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम 14.6% बढ़कर 573 करोड़ रुपए हो गया।
कंपनी के डायरेक्टर जी एस सुंदरराजन ने कहा कि पिछले फाइनेंशियल साल की तीसरी और आखिरी तिमाही में AUM में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली थी जिसके कारण इस तिमाही में इंटरेस्ट इनकम में सुधार
देखने को मिला है। उन्होंने आगे कहा कि इस अवधि के दौरान हमारी लागत में 4-5 % की कमी आई है।
इस तिमाही में कंपनी AUM 17,483 करोड़ रुपए है जो कि पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 53.5% ज्यादा है।
कंपनी को उम्मीद है कि इस फाइनेंशियल साल में रीटेल लोन देने वाली उसकी सहयोगी कंपनी के लोन ग्रोथ में 14-15 % बढ़ोतरी होगी।
कंपनी ने बेहतर नेट इंटरेस्ट इनकम (इंटरेस्ट इनकम-इंटरेस्ट खर्च) और लागत में कमी के दम पर 148 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया जो कि पिछले साल की समान तिमाही के मुनाफे 128 करोड़ के मुकाबले 15.6% ज्यादा है। इस दौरान कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम 14.6% बढ़कर 573 करोड़ रुपए हो गया।
कंपनी के डायरेक्टर जी एस सुंदरराजन ने कहा कि पिछले फाइनेंशियल साल की तीसरी और आखिरी तिमाही में AUM में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली थी जिसके कारण इस तिमाही में इंटरेस्ट इनकम में सुधार
देखने को मिला है। उन्होंने आगे कहा कि इस अवधि के दौरान हमारी लागत में 4-5 % की कमी आई है।
इस तिमाही में कंपनी AUM 17,483 करोड़ रुपए है जो कि पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 53.5% ज्यादा है।
कंपनी को उम्मीद है कि इस फाइनेंशियल साल में रीटेल लोन देने वाली उसकी सहयोगी कंपनी के लोन ग्रोथ में 14-15 % बढ़ोतरी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं