वेदांता: जून तिमाही में बिक्री घटी, मुनाफा गिरा

ग्लोबल मार्केट में कमोडिटी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव का असर वेदांता की जून तिमाही के नतीजों पर देखा गया। कंपनी ने इस साल जून तिमाही में 865.94 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुनाफे 1,341.23 करोड़ रुपए के मुकाबले 35.44% कम है।

वेदांता, जो कि पहले सेसा स्टरलाइट के नाम से जानी जाती थी, की बिक्री इस दौरान कम होकर 17,055.5 करोड़ रुपए से 16,951.88 करोड़ रुपए हो गई। इस दौरान कंपनी की कुल लागत 13,599.20 करोड़ रुपए से बढ़कर 14,742.34 करोड़ रुपए हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं