कैस्ट्रॉल इंडिया: जून तिमाही का मुनाफा 48.31% बढ़ा

लुब्रिकैंट्स दिग्गज कैस्ट्रॉल इंडिया ने इस साल की जून तिमाही में 184.5 करोड़ रुपए मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुनाफे 124.4 करोड़ रुपए से 48.31% ज्यादा है।

इस दौरान ऑपरेशंस से कंपनी की कमाई 913.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 923.6 करोड़ रुपए हो गई।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि कृपलानी ने नतीजे पर संतोष जताया है।

कोई टिप्पणी नहीं