अप्रैल में 8 कोर इंडस्ट्री का निराशाजनक प्रदर्शन क्या कहता है

अप्रैल में देश के औद्योगिक उत्पादन में 38% योगदान देने वाली 8 कोर इंडस्ट्री के विकास दर में कमी आई है।पिछले हफ्ते फाइनेंशियल साल 2014-15 और उसकी आखिरी तिमाही के बेहतर GDP ग्रोथ आंकड़ों के उलट इस फाइनेंशियल साल के अप्रैल में 8 कोर इंडस्ट्री -कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट, फर्टिलाइजर, स्टील, सीमेंट और बिजली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इन इंडस्ट्री का औद्योगिक उत्पादन यानी IIP में करीब 38% का योगदान है।

इस साल अप्रैल में इन आठ उद्योगों का विकास दर पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले घटकर 0.4% रह गई, जो कि एक दशक का सबसे खराब मंथली प्रदर्शन है। इस दौरान केवल स्टील और कोयले के प्रदर्शन में ही बढ़ोतरी देखी गई है।

8 कोर इंडस्ट्री का प्रदर्शन-  

इंडस्ट्री

अप्रैल, 2014 के मुकाबले अप्रैल, 2015 में बदलाव (%)

2013-14 के मुकाबले 2014-15 में बदलाव (%)

वेटेज (%)

कोयला

7.9

8.4

4.38

कच्चा तेल

-2.7

-0.9

5.22

प्राकृतिक गैस

-3.6

-5.2

1.71

रिफाइनरी प्रोडक्ट

-2.9

0.4

5.94

फर्टिलाइजर

-0.04

-0.1

1.25

स्टील

0.6

0.8

6.68

सीमेंट

-2.4

5.7

2.41

बिजली

-1.1

8.1

10.32

कुल

-0.4

3.6

38

ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएं...



http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=38079

कोई टिप्पणी नहीं