उम्मीद के मुताबिक रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज प्रमुख ब्याज दरों में चौथाई परसेंट की कटौती कर दी है। इस फैसले के बाद रेपो रेट 7.50 % से घटकर 7.25% और रिवर्स रेपो रेट 6.50% से कम होकर 6.25% हो गया है।
हालांकि, CRR यानी कैश रिजर्व रेश्यो को जस का तस 4 % रखा गया है।वहीं MSF और बैंक रेट को बिना कोई बदलाव के 8.50% पर रखा गया है।
राजन के इस फैसले के बाद बैंक अपनी ब्याज दरों में और कमी कर सकते हैं जिससे लोन पर EMI में कमी आएगी।
क्यों हुई ब्याज दरों में कटौती-
-ब्याज दरों में कटौती का फायदा बैंक ग्राहकों को दे रहे हैं
-प्रमुख महंगाई दर उम्मीद के मुताबिक है
-बेमौसम बारिश के असर अब तक मामूली रहा है
-आर्थिक रिकवरी के मिले-जुले संकेत
-इन्वेस्टमेंट और क्रेडिट ग्रोथ में कमी ब्याज दर में कटौती
की वजह
-हालांकि महंगाई दर को लेकर चिंता बनी हुई है
-अगस्त तक महंगाई दर में कमी की उम्मीद लेकिन फिर
इसके बढ़ने की आशंका
-जनवरी 2016 में महंगाई दर 6% होने की संभावना
-सर्विस टैक्स बढ़ने से महंगाई दर में बढ़ोतरी संभव
RBI की नई मौजूदा दरें-
रेपो रेट: 7.25% रिवर्स रेपो रेट: 6.25%
CRR:4% SLR:21.5%
MSF: 8.25% बैंक रेट: 8.25%
बेस रेट:9.75-10.00% सेविंग्स डिपॉजिट रेट:4%
तीसरी द्विमासिक मॉनिटरी पॉलिसी की समीक्षा 4 अगस्त को होगी।
विस्तार से जानने के लिए, इस लिंक पर जाएं...
https://rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=34073
हालांकि, CRR यानी कैश रिजर्व रेश्यो को जस का तस 4 % रखा गया है।वहीं MSF और बैंक रेट को बिना कोई बदलाव के 8.50% पर रखा गया है।
राजन के इस फैसले के बाद बैंक अपनी ब्याज दरों में और कमी कर सकते हैं जिससे लोन पर EMI में कमी आएगी।
क्यों हुई ब्याज दरों में कटौती-
-ब्याज दरों में कटौती का फायदा बैंक ग्राहकों को दे रहे हैं
-प्रमुख महंगाई दर उम्मीद के मुताबिक है
-बेमौसम बारिश के असर अब तक मामूली रहा है
-आर्थिक रिकवरी के मिले-जुले संकेत
-इन्वेस्टमेंट और क्रेडिट ग्रोथ में कमी ब्याज दर में कटौती
की वजह
-हालांकि महंगाई दर को लेकर चिंता बनी हुई है
-अगस्त तक महंगाई दर में कमी की उम्मीद लेकिन फिर
इसके बढ़ने की आशंका
-जनवरी 2016 में महंगाई दर 6% होने की संभावना
-सर्विस टैक्स बढ़ने से महंगाई दर में बढ़ोतरी संभव
RBI की नई मौजूदा दरें-
रेपो रेट: 7.25% रिवर्स रेपो रेट: 6.25%
CRR:4% SLR:21.5%
MSF: 8.25% बैंक रेट: 8.25%
बेस रेट:9.75-10.00% सेविंग्स डिपॉजिट रेट:4%
तीसरी द्विमासिक मॉनिटरी पॉलिसी की समीक्षा 4 अगस्त को होगी।
विस्तार से जानने के लिए, इस लिंक पर जाएं...
https://rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=34073
कोई टिप्पणी नहीं