(साभार-पीटीआई भाषा)
भारत में डनकिन डोनट्स नाम से रेस्तरां चलाने चाली जुबिलिएंट फूड वर्क्स पायलट आधार पर कॉफी और खाने के अन्य सामान के लिये जगह-जगह छोटे आकार के कीयोस्क लगाने पर विचार कर रही है। कंपनी फिलहाल पायलट आधार पर इस मॉडल पर काम कर रही है।
(साभार-पीटीआई भाषा)
जुबिलिएंट फूड वर्क्स डनकिन डोनट्स के खाने-पीने के सामान बेचने के लिये कीयोस्क मॉडल पर कर रही विचार
बिजली कारोबार बाजार इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) और पावर एक्सचेंज इंडिया (पीएक्सआईएल) ने नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्र (आरईसी) का कारोबार फिर से शुरू करने की वकालत की हैं। दोनों एक्सचेंज का कहना है कि बाजार बंद होने से बिजली बाजार में पूरी मूल्य श्रृंखला पर असर पड़ रहा है।
(साभार-पीटीआई भाषा)
एनर्जी एक्सचेंज ने हरित प्रमाणपत्रों का कारोबाार फिर से शुरू करने पर दिया जोर
SGB: ये सोना ब्याज भी देता है, जानें कैसे, कब तक और क्यों खरीदें
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने शुक्रवार को कहा कि सरकार एमएसएमई, स्टार्टअप और उद्यमियों के कुशल और प्रभावी मानदंडों को सुनिश्चित करने के लिए बिना थके काम जारी रखेगी और भारत को निवेश तथा संपत्ति अर्जित करने के सबसे आसान देशों में एक बनाएगी।
(साभार-पीटीआई भाषा)
सरकार एमएसएमई के प्रभावी मानदंड सुनिश्चित करने के लिए बिना थके काम करेगी रहेगी: कांत
दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए ने कंपनी की सुधारात्मक कार्रवाई के मूल्यांकन के बाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना स्थित उसके तीन संयंत्रों के लिए जारी चेतावनी पत्र को वापस ले लिया है।
(साभार-पीटीआई भाषा)
यूएसएफडीए ने डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज के तीन संयंत्रों के चेतावनी पत्र को वापस लिया
(साभार-पीटीआई भाषा)