यूएसएफडीए ने डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज के तीन संयंत्रों के चेतावनी पत्र को वापस लिया

दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए ने कंपनी की सुधारात्मक कार्रवाई के मूल्यांकन के बाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना स्थित उसके तीन संयंत्रों के लिए जारी चेतावनी पत्र को वापस ले लिया है।

कंपनी ने बताया कि नवंबर 2015 में उसे तीन स्थानों के लिए अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) से चेतावनी पत्र मिले थे। ये संयंत्र में आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम और दुवड्डा तथा तेलंगाना के मिर्यालगुडा में स्थित हैं।

(साभार-पीटीआई भाषा)






कोई टिप्पणी नहीं