Results for "space surveillance satellites"
Digantara Industries (दिगंतरा) ने सॉवरेन स्पेस इंटेलिजेंस (space surveillance satellites) क्षमताओं को मजबूत करने के लिए 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए

दिगंतरा ने सॉवरेन स्पेस इंटेलिजेंस क्षमताओं को मजबूत करने के लिए 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए

• यह पूंजी वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग विस्तार में लगाई जाएगी;

• कंपनी 2026-27 तक 15 स्पेस सर्विलांस सैटेलाइट्स और 2 मिसाइल-वॉर्निंग सैटेलाइट्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
अनिरुद्ध शर्मा, संस्थापक, दिगंतरा इंडस्ट्रीज 



बेंगलुरु / कोलोराडो स्प्रिंग्स, 18 दिसंबर 2025: स्पेस सर्विलांस और इंटेलिजेंस क्षेत्र में अग्रणी कंपनी दिगंतरा इंडस्ट्रीज ने आज अपनी सीरीज B फंडिंग के सफलतापूर्वक पूरा होने की घोषणा की। इस दौर में नए रणनीतिक और वित्तीय निवेशकों से 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए गए, जिनमें 360 ONE एसेट, SBI इन्वेस्टमेंट्स कंपनी जापान और रॉनी स्क्रूवाला शामिल हैं। मौजूदा निवेशक Peak XV Partners और कलारी कैपिटल ने भी इस दौर में भागीदारी जारी रखी। कंपनी इस नई पूंजी का उपयोग भारत और अमेरिका से आगे वैश्विक विस्तार, ऑप्टिकल सिस्टम्स और सैटेलाइट उत्पादन के लिए नई मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं, तथा अगले वर्ष अपनी R&D टीमों को दुगना करने में करेगी।

यह निवेश दिगंतरा के लिए एक निर्णायक मोड़ है। कंपनी अब स्पेस सिचुएशनल अवेयरनेस से आगे बढ़कर संपूर्ण स्पेस सर्विलांस और इंटेलिजेंस कंपनी बन रही है। यह सॉवरेन सिक्योरिटी और रणनीतिक स्वायत्तता को मजबूत करने वाले स्वदेशी हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और इंटेलिजेंस सिस्टम्स विकसित कर रही है।

दिगंतरा के संस्थापक और CEO अनिरुद्ध शर्मा ने कहा, "स्पेस अब कोई सीमांत क्षेत्र नहीं रहा, यह राष्ट्रीय सुरक्षा की नई उच्च भूमि है। भविष्य के प्रतिद्वंद्वी वहां असमान लाभ हासिल करने की कोशिश करेंगे जहां सेंसिंग, ऑटोमेशन और लेटेंसी सबसे ज्यादा मायने रखती है। यह पूंजी हमें ऑपरेशनल तैयारी की ओर तेजी से बढ़ने, अमेरिका और यूरोप में विस्तार करने, और मिसाइल वॉर्निंग, ट्रैकिंग तथा स्पेस-बेस्ड इंटरसेप्टर्स के नए कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में मदद करेगी, ताकि हम वास्तविक प्रतिरोध क्षमता और मल्टीडोमेन श्रेष्ठता हासिल कर सकें।"

360 ONE एसेट के CIO और वेंचर कैपिटल एवं प्राइवेट इक्विटी प्रमुख समीर नाथ ने कहा, "दिगंतरा में जो बात हमें सबसे प्रभावित करती है वह है संपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर खुद बनाने की उनकी प्रतिबद्धता। शुरू से ही संस्थापक टीम की तकनीकी विशेषज्ञता और व्यावसायिक कौशल का संयोजन उल्लेखनीय रहा है, यही दीर्घकालिक सफलता की कुंजी है। हम सेंसिंग, ऑटोनॉमी और डाउनस्ट्रीम एप्लीकेशंस में मिशन-क्रिटिकल क्षमताएं विकसित करने वाले संस्थापकों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

भारत, सिंगापुर और अमेरिका में संचालन के साथ, और 2026 के मध्य तक यूरोप में विस्तार की योजना के साथ, दिगंतरा अपनी वैश्विक उपस्थिति का लाभ उठाकर मल्टीडोमेन जागरूकता और स्वायत्तता के लिए रणनीतिक क्षमताएं प्रदान कर रही है। कंपनी सॉवरेन स्पेस इंटेलिजेंस में एक नया मानक स्थापित कर रही है और यह परिभाषित कर रही है कि राष्ट्र विभिन्न डोमेन में अपनी संपत्तियों का प्रबंधन, सुरक्षा और रक्षा कैसे करें। प्रमुख रक्षा और वाणिज्यिक इंटेलिजेंस ग्राहकों के बड़े ऑर्डर्स और मिशन कॉन्ट्रैक्ट्स इसका प्रमाण हैं।

दिगंतरा की प्रणालियां विभिन्न सरकारों और रक्षा एजेंसियों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों से बचाव के लिए व्यापक सेवाएं प्रदान करती हैं। इसका एकीकृत इंफ्रास्ट्रक्चर 'AIRA' उन्नत हार्डवेयर, डेटा और प्रोसेसिंग क्षमताओं को स्पेस और ग्राउंड सिस्टम्स में जोड़कर मल्टीडोमेन सर्विलांस क्षमता बनाता है। इस इंफ्रास्ट्रक्चर के केंद्र में 2026-27 में लॉन्च के लिए तैयार सेंसिंग सिस्टम्स हैं: 'SCOT' सीरीज, स्पेस-बेस्ड सर्विलांस के लिए इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल और LiDAR सैटेलाइट्स की कॉन्स्टेलेशन; 'ALBATROSS' सीरीज, प्रारंभिक मिसाइल वॉर्निंग और सटीक ट्रैकिंग के लिए समर्पित; और 'SKYGATE', महत्वपूर्ण परिचालन क्षेत्रों में निरंतर निगरानी के लिए ग्राउंड-बेस्ड सेंसर्स का विस्तारित नेटवर्क।

AIRA के स्पेस-एंड-ग्राउंड संरचना में इन प्रणालियों के संलयन के माध्यम से, दिगंतरा उभरते खतरों की लगभग वास्तविक समय में पहचान, विश्लेषण और व्याख्या करने में सक्षम है। यह एकीकृत इंफ्रास्ट्रक्चर दिगंतरा के प्रोप्राइटरी प्लेटफॉर्म्स 'Space MAP' और 'STARS' को निर्णायक, रियल-टाइम सामरिक प्रतिक्रिया के लिए मिशन-रेडी डेटा से लैस करता है।

दिगंतरा इंडस्ट्रीज के बारे में: 2020 में अनिरुद्ध शर्मा द्वारा स्थापित दिगंतरा इंडस्ट्रीज एक स्पेस सर्विलांस और इंटेलिजेंस कंपनी है, जो उभरते खतरों से सॉवरेन और मित्र देशों के हितों की रक्षा के लिए समर्पित है, साथ ही सुरक्षा और दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित करती है। उन्नत स्पेस-बेस्ड सेंसर्स, स्वदेशी ऑप्टिक्स और AI-संचालित एनालिटिक्स को एक एकीकृत स्पेस-इंटेलिजेंस इंफ्रास्ट्रक्चर में जोड़कर, दिगंतरा वह व्यापक डोमेन जागरूकता प्रदान करती है जो महत्वपूर्ण संपत्तियों की सुरक्षा और रणनीतिक श्रेष्ठता बनाए रखने के लिए आवश्यक है।


((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 

A- My Youtube Channels: 


B: My Blogs & Website: 
 
C-My published books on Amazon:      

1-कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले हर लोगों के लिए जरूरी किताब।
2-अचानक की गई बंदी इंसान को संभलने का मौका नहीं देती। ऐसे में आनंद के साथ जीने के उपाय क्या हैं। मेरी इस किताब में पढ़िये...बंदी में कैसे रहें बिंदास" 
3-अमीर बनने के लिए पैसों से खेलना आना चाहिए। पैसों से खेलने की कला सीखने के लिए पढ़िये...
4-बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी में किताब- 'बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा' - 
5-अमीर बनने की ख्वाहिश हममें से हर किसी की होती है, लेकिन इसके लिए लोगों को पैसे से पैसा बनाने की कला तो आनी चाहिए। कैसे आएगी ये कला, पढ़िये - 'आपका पैसा, आप संभालें' - 
6-इंसान के पास संसाधन या मार्गदर्शन हो या ना हो, सपने जरूर होने चाहिए। सिर्फ सपने के सहारे भी कामयाब होने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। - 'जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक' -
7-बेटियों को बहादुर बनने दीजिए और बनाइये, ये समय की मांग है,  "बेटी तुम बहादुर ही बनना " -
8 -अपनी हाउसिंग सोसायटी को जर्जर से जन्नत बनाने के लिए पढ़ें,  डेढ़ साल बेमिसाल -

D-My Social Media Handle:  
1) Twitter,Now X :    
2) Facebook
3) Facebook Page;   
4) Linkedin:  
5) Instagram

Rajanish Kant गुरुवार, 18 दिसंबर 2025