((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को आधार-आधारित ओटीपी के माध्यम से कर्मचारियों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिव करने का निर्देश दिया
आधार-आधारित ओटीपी के माध्यम से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिव करने से नियोक्ताओं व कर्मचारियों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में मदद मिलेगी
केंद्र सरकार ने मंत्रालयों तथा विभागों को आधार भुगतान ब्रिज के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सब्सिडी/प्रोत्साहन का भुगतान सुनिश्चित करने और शत-प्रतिशत बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश पहले ही जारी किए हैं। केंद्रीय बजट 2024-25 में घोषित रोजगार आधारित प्रोत्साहन योजना (ईएलआई) से ज्यादा से ज्यादा नियोक्ता और कर्मचारी लाभान्वित हों, यह सुनिश्चित करने के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ को नियोक्ताओं के साथ सक्रिय रूप से काम करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों के यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को सक्रिय करने को भी कहा गया है। लोगों तक प्रभावी रूप से अपनी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ईपीएफओ अपने मंडल और क्षेत्रीय कार्यालयों को शामिल करेगा।
पहचान दस्तावेज के रूप में आधार का उपयोग करने से सरकारी वितरण प्रक्रिया सरल हो जाती है, पारदर्शिता और दक्षता बढ़ती है और यह भी सुनिश्चित होता है कि लाभार्थियों को उनके अधिकार निर्बाध रूप से मिलते रहें। आधार-आधारित सत्यापन से किसी की पहचान साबित करने के लिए कई दस्तावेज़ प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
पहले चरण में, नियोक्ताओं को 30 नवंबर 2024 तक वर्तमान वित्त वर्ष में शामिल होने वाले अपने सभी कर्मचारियों के लिए आधार-आधारित ओटीपी के माध्यम से यूएएन एक्टिवेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। हाल ही में शामिल हुए कर्मचारियों से इसकी शुरुआत होगी। इसके बाद नियोक्ताओं को अपने साथ काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
यूएएन एक्टिवेशन कर्मचारियों को ईपीएफओ की व्यापक ऑनलाइन सेवाओं तक सहज पहुंच प्रदान करता है। इसके माध्यम से वे अपने भविष्य निधि (पीएफ) खातों को कुशलतापूर्वक रख सकते हैं, पीएफ पासबुक देख सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं, निकासी, अग्रिम या स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन दावे प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके जरिए कर्मचारी व्यक्तिगत विवरण अपडेट कर सकते हैं और दावों को ट्रैक कर सकते हैं। यह कर्मचारियों को ईपीएफओ सेवाओं तक कहीं से भी और कभी भी आराम से पहुंच की सुविधा प्रदान करता है जिससे ईपीएफओ कार्यालयों में जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है।
एक्टिवेशन प्रक्रिया आधार-आधारित ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) का उपयोग करके पूरी की जा सकती है। नियोक्ताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके कर्मचारी नीचे दिए गए चरणों का पालन करके यूएएन को सक्रिय करें:
- ईपीएफओ सदस्य पोर्टल पर जाएं।
- "इम्पोर्टेंट लिंक" के नीचे "एक्टिवेट यूएएन" लिंक पर क्लिक करें।
- यूएएन, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर प्रविष्ट करें।
- कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि ईपीएफओ की सभी डिजिटल सेवाओं का लाभ उठाने के लिए उनका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हो।
- आधार ओटीपी सत्यापन से सहमत हों।
- अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने के लिए "गेट ऑथराइज़ेशन पिन" पर क्लिक करें।
- एक्टिवेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए ओटीपी दर्ज करें
- सफल एक्टिवेशन के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा।
दूसरे चरण में, आगे जाकर यूएएन को सक्रिय करने में फेस-रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण की अत्याधुनिक सुविधा शामिल होगी।
(साभार-पीआईबी)
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) रखने वालों के लिए जरूरी खबर II EPFO II OTP II Aadhaar II
PF से मैच्योरिटी से पहले किस-किस काम के लिए कैसे पैसे निकालें
खुद से 5 मिनट में 5 तरीकों से PF बैलेंस कैसे चेक करें
कंपनी ने नहीं जमा किया आपका PF,तो ऐसे मिलेगी जानकारी
EPF बैलेंस अब किसी भी मोबाइल फोन से चेक करें
| यूनिवर्सल एकाउंट नम्बर वाले सदस्यों के लिए भविष्य निधि में बचत की जानकारी मिस्ड कॉल एवं एसएमएस अलर्ट के जरिए |
यूनिवर्सल एकाउंट नम्बर (यूएएन) पोर्टल पर पंजीकृत सदस्य ईपीएफओ में उपलब्ध विवरण की जानकारी अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर प्राप्त कर सकते हैं। यदि सदस्य का यूएएन किसी भी एक बैंक खाते, आधार और पैन से जुड़ा हुआ है तो सदस्य को अंतिम योगदान और भविष्य निधि बचत का विवरण मिल सकता है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूनिफाइड पोर्टल का यूएएन सक्रिय होना चाहिए। 011-22901406 पर पंजीकृत मोबाइल नम्बर से मिस्ड कॉल देने पर दो घंटियां बजने के बाद फोन स्वत: कट जाएगा। सदस्य के लिए यह सेवा मुफ्त उपलब्ध है। इसके अलावा इन सेवाओं का लाभ गैर स्मार्ट फोनों से भी उठाया जा सकता है।
भविष्य निधि बचत और अंतिम भुगतान की जानकारी के लिए मिस्ड कॉल और एसएमएस सेवा से जानकारी प्राप्त करने की सुविधा उमंग ऐप पर भी उपलब्ध है।
यूएएन सक्रिय सदस्य अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर से 7738299899 पर एसएमएस भेजकर ईपीएफओ के पास उपलब्ध बचत और नवीनतम पीएफ योगदान की जानकारी ले सकते हैं। सदस्य को ‘ईपीएफओएचओ यूएएन’ लिखकर 7738299899 पर एसएमएस भेजना होगा। यह सुविधा 10 भाषाओं यानि अंग्रेजी, हिन्दी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल,मलयालम और बांग्ला में उपलब्ध है। अंग्रेजी को छोड़कर किसी भी भाषा एसएमएस प्राप्त करने के लिए चुनी गई भाषा के पहले तीन शब्द यूएएन के बाद डालने होंगे। उदाहरण के लिए तेलुगु में एसएमएस प्राप्त करने के लिए एसएमएस ‘ईपीएफओएचओ यूएएन टीइएल’ लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा।
यूएएन के पंजीकृत मोबाइल नम्बर से एसएमएस भेजना होगा। बदले में ईपीएफओ भविष्य निधि के अंतिम योगदान और उपलब्ध केवाईसी सूचना के साथ सदस्य की बचत का विवरण भेजेगा।
|
((PF अकाउंट एक, फायदे अनेक (UAN के फायदे)
PF अकाउंट होल्डर्स इस खबर को जरूर देखें...
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
म्युचुअल फंड के बदल गए नियम, बदलाव से निवेशकों को फायदा या नुकसान, जानें विस्तार से
((फाइनेंशियल प्लानिंग (वित्तीय योजना) क्या है और क्यों जरूरी है?
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें?
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक
जिनका PF कटता है, उनके लिए बड़ी सौगात, मिस्ड कॉल और एसएमएस से जानें बैलेंस
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
म्युचुअल फंड के बदल गए नियम, बदलाव से निवेशकों को फायदा या नुकसान, जानें विस्तार से
((फाइनेंशियल प्लानिंग (वित्तीय योजना) क्या है और क्यों जरूरी है?
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें?
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक







